Voting has now finished.
राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष चुनाव परिणाम
श्री जगदीश टांक जीते राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष चुनाव

जोधपुर राजस्थान, 25 मार्च 2018 राष्ट्रीय वंचित लोक मंच में राजस्थान प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष चुनाव में चित्तोड़गढ़ के श्री जगदीश टांक ने 22240 वोट अंक प्राप्त करके विजयश्री हांसिल की है उन्हें व समस्त उपविजेताओ को संगठन के समस्त सदस्यों की ओर से हार्दिक शुभकामनाये प्रेषित की जाती है |
आप सभी वोटर्स ने बढ़चढ़ कर राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष चुनाव में भाग लिया इसके लिए कोर कमिटी व् चुनाव संचालन कमिटी की और से हार्दिक आभार !!
शुभकामनाओ सहित!!
सचिन सर्वटे
राष्ट्रीय अध्यक्ष
राष्ट्रीय वंचित लोक मंच एवं
पूर्व उपाध्यक्ष
राज्य सफाई कर्मचारी आयोग, राजस्थान सरकार
एवं कोर कमिटी व चुनाव संचालन कमेटी-RVLM
www.vanchitlokmanch.wordpress.com/statepresidentelection/

राष्ट्रीय वंचित लोक मंच
राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी गठित
राष्ट्रीय वंचित लोक मंच की मुख्य शाखा के प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए उपरोक्त उम्मीदवारो ने भाग लिया था | इसके लिए इन सबका हार्दिक आभार !! शीघ्र ही इन सभी आदरणीय उपविजेताओ को संगठन में इनकी योग्यता व अनुभाव के आधार पर कार्यकारिणी में जिम्मेदारी दी जायेगी | सभी वोटर्स का हम तहे दिल से आभार व्यक्त करते है | जिनके बिना यह चुनावी रण सफल होना असंभव था |
कोर कमिटी ने विचार विमर्श के बाद उपविजेताओ को निम्नलिखित पदों पर राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी में लिया है | राजस्थान प्रदेश मुख्य शाखा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं वर्तमान कोर कमिटी सदस्य श्री जसवंत चांवरिया को संगठन में उनकी पूर्व सेवाओ को देखते हुवे तथा उनके अनुभव के अनुकूल जिम्मेदारी देने का निर्णय कोर कमिटी में विचाराधीन है |उनसे आशा की जाती है की वे नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष श्री जगदीश टांक को अपने अनुभवों के आधार पर उचित सलाह व मार्गदर्शन देंगे |इसी कर्म में उपविजेताओ को उनकी योग्यताये, संगठन में दी गयी पूर्व सेवाओ एवं अनुभवों के आधार पर संगठन में जिम्मेदारी दी गयी है | नवनियुक्त समस्त पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाये प्रेषित की जाती है |
महेश बोयत
सचिव-राष्ट्रीय कार्यालय
राष्ट्रीय वंचित लोक मंच
